सुखदेव आगमन एवं कपिल देवहूति संवाद कथा का किया बखान
जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्वर्णदीप परिवार द्वारा आयोजित की जा रही भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत आचार्य पंडित शुभम कृष्ण शास्त्री छोटे सरकार वृंदावन धाम द्वारा भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार 10 अगस्त को सुखदेव आगमन एवं कपिल देवहूति संवाद की कथा का बखान किया गया इसके पूर्व भगवत आचार्य द्वारा भागवत की महिमा का बखान करते हुए कहा गया कि भागवत कथा का श्रवण करने से जन्मो जन्म के पाप कट जाते हैं और पुण्य में वृद्धि होती है इसलिए इस कलयुग में भागवत कथा का श्रवण प्रत्येक पाप का नाश करता है। भागवत कथा के दूसरे दिन भागवत आचार्य द्वारा श्री सुखदेव आगमन एवं कपिल देव होती संवाद की कथा का वाचन किया जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में नगर की धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी तथा वाचक द्वारा भागवत कथा का लाभ लेने की बात भी कही गई भागवत कथा आयोजन स्वर्णदीप परिवार के संतोष सोनी संजय सोनी पवन सोनी सहित समस्त परिवार ने नगर वासियों से भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है भागवत कथा के तीसरे दिन 11 अगस्त को श्री शिव विवाह उत्सव एवं ध्रुव चरित्र की कथा का वाचन भागवत आचार्य द्वारा किया जाएगा।

