प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में दसवे और संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर है बैंक ने वर्ष 2022-23 में 3.15 करोड़ रूपये के लाभ की उल्लेखनीय प्रगति हासिल की
कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा के प्रशासक श्री पुष्प ने वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 का तुलनात्मक प्रशासकीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये बताया कि 54 करोड़ रूपये के स्थान पर 59 करोड रूपये की अंश पूंजी प्राप्त हुई और बैंक की कार्यशील पूंजी 1420 करोड़ रूपये के स्थान पर 1521 करोड़ रूपये हुई, जबकि पूर्व वर्ष में 106 करोड़ रूपये के स्थान पर गत वर्ष 129 करोड़ रूपये की आय हुई जिसमें 34 लाख रूपये की तुलना में 3 करोड़ 14 लाख रूपये का वार्षिक लाभ और 9 करोड़ 18 लाख रूपये के स्थान पर 13 करोड़ 49 लाख रूपये का संचित लाभ हुआ । उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा पूर्व वर्ष में 616 करोड़ रूपये की तुलना में गत वर्ष 782 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया जिसमें बैंक ने इस वर्ष अपना 14.09 प्रतिशत एनपीए को घटाकर 7.50 प्रतिशत करने में सफलता प्राप्त की है।
वार्षिक आम सभा में बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय कुमार जैन ने वर्ष 2022-23 का वित्तीय पत्रक और वर्ष 2023-24 की विकासात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसे सर्वानुमति से स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए 143 करोड़ रूपये के प्रस्तावित बजट में बैंक ने वर्ष 2023-24 के लिये अंश पूंजी, ऋण वितरण, अमानत वृध्दि, नए कृषकों को सदस्यता सहित कृषि संबध्द गतिविधियों में ऋण वितरण का आकर्षक लक्ष्य रखा है। बैंक द्वारा इस आमसभा में फसलों के विविधीकरण के अंतर्गत कृषि संबध्द गतिविधियों यथा पशुपालन, ट्रैक्टर-ट्राली, ड्रिप, स्प्रिंकलर, मोटर पंप, कुंआ पंप आदि के लिये पात्रता के अनुसार ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। बैंक ने आगामी वर्ष में अपने विकासात्मक कार्य के लिये 8 प्रस्तावित बजट सहित वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तावित किया था जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि बैंक की 26 शाखाएं और उससे संबध्द 146 समितियां जिले भर में कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन स्थापना कक्ष प्रभारी श्री विशाल शुक्ला ने और आभार प्रदर्शन बैंक के लेखा कक्ष प्रभारी श्री नीरज जैन ने किया।

