जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को बहुउद्देशीय कक्ष के रूप में स्थापित कर एकीकृत प्रणाली द्वारा इसे बहुउपयोगी बनायें- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प
![]() |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने निर्देश दिये कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को बहुउद्देशीय कक्ष के रूप में स्थापित करें और एकीकृत प्रणाली द्वारा इसे बहुउपयोगी बनायें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कक्ष में विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कंट्रोल रूम की गतिविधियों के सीधे प्रसारण को देखने की व्यवस्था करें तथा इन विधानसभा क्षेत्रों के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें। साथ ही इस कक्ष में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियों को रखने के साथ ही ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट के हैंड्सऑन की व्यवस्था भी करें जिससे कोई भी व्यक्ति विधानसभा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके और ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट के संचालन की प्रक्रिया को समझ सके। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित/प्रसारित होने वाले समाचारों व अन्य गतिविधियों को देखने की व्यवस्था भी इस कक्ष में करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, मतदान अधिकारी, मतगणनाकर्मी, बीएलओ व मतदान कार्य में लगे अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की मोबाईल नंबर सहित सूची रखें। साथ ही मतदान केन्द्र, शेडो एरिया, बल्नरेबल क्षेत्र आदि की जानकारी भी रखें । इस कक्ष के बाहर की ओर विधानसभा निर्वाचन से संबंधित जानकारियों का फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शन भी करें । उन्होंने निर्देश दिये कि इस कक्ष में नियुक्त किये गये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियों के साथ ही ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट के हैंड्सऑन का प्रशिक्षण देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करें जिससे कोई भी व्यक्ति या राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर उन्हें तत्काल जानकारी दे सकें और ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट के संचालन की व्यवहारिक रूप से प्रक्रिया समझा सकें । उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर के समीप एक ऐसा कक्ष का चयन करने के निर्देश दिये जिसे जिला स्तरीय चुनावी पाठशाला के रूप में स्थापित किया जा सके। इस चुनावी पाठशाला के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर आम नागरिकों, मतदाताओं, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों, पत्रकारों आदि को वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके । उन्होंने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के बाहर साफ-सफाई, पार्किंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये तथा कलेक्टर कार्यालय परिसर में अधीक्षक कक्ष के सामने संचालित ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र के माध्यम से ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट के प्रति जागरूकता के लिये की जा रही हैंड्सऑन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया ।


