और अवैध भंडारण पर 150 ट्रॉली रेत जप्त
छिन्दवाड़ा/ 05 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर छापामार कार्यवाही लगाता जारी है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुये सी.एम. हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायत की जांच की गई। खनि निरीक्षक सुश्री स्नेहलता ठवरे ने बताया कि जांच के दौरान तहसील चौरई के ग्राम मुआरी में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुये पाये जाने पर एक वाहन ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना चौरई की अभिरक्षा में सौंपा गया एवं तहसील चांद के ग्राम कौआखेड़ा में खनिज रेत का अवैध भण्डारण मात्रा 150 ट्रॉली को जप्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया।

