पुलिया निर्माण को लेकर सीएम हेल्पलाइन हुई चार शिकायत
मोहखेड:- जनपद पंचायत मोहखेड की ग्राम पंचायत अंबामाली कराए जा रहे पुलिया निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। अधिकारी जांच और कार्रवाई का दम जरूर भर रहे हैं, मगर धरातल पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इसके चलते ठेकेदार और सरपंच सचिव मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सारा खेलजनपद के अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है।
अंबामाली पंचायत में 14 लाख रूपये की लगभग लागत राशि स्वीकृत पुलिया निर्माण में गुणवत्ता विहीन घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। सरपंच व सचिव स्थानीय बेरोजगारों को काम देने के बजाय सफेदपोश नेताओ के इशारे पर छिंदवाड़ा शहर के ठेकेदार से काम करा रहे हैं। इनकी मनमानी के चलते स्थानीय बेरोजगार काम के लिए भटक रहे हैं। रोजी- रोटी के लिए उन्हें पलायन हेतु मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, तो दूरस्थ ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता किस स्तर की रहती होगी, इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।यहा तक कि उक्त पुलिया निर्माण के भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 लोगो ने सीएम हेल्पलाइन मे इसकी सीधी शिकायत की है।वही इन सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए पीसीओ से लेकर जनपद अधिकारी भी शिकायतकर्ताओ पर दवाब बनाते है. ऐसा जान पड़ता है कि संबंधित अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी धन की लूट की खुली छूट दे रखी है। ग्रामीणों ने कहा कि घटिया सामग्री का उपयोग कर ठेकेदार के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. अंबामाली के सरपंच व सचिव कमीशन के चलते ठेकेदार के द्वारा नियमो को दरकिनार रखते पुलिया का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उक्त पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य पंचायत के जरिए कराए गए हैं, उन सभी कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। शिकायत के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।

