जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि 22 सितंबर को प्रात: 10:30 से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई.हर्रई में मुंद्रा सोलर प्रायवेट लिमिटेड कच्छ गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है । प्लेसमेंट ड्राइव के लिये आवेदक को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और किसी भी विषय में स्नातक होने के साथ ही इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, एमएमबी, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, मशीनिष्ट, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट और सभी टेक्निकल ट्रेड्स में आई.टी.आई.उत्तीर्ण होना चाहिये तथा उसकी आयु 18 से 28 वर्ष तक होना चाहिये । चयनित अभ्यर्थी को 14212-16162 रूपये प्रतिमाह का वेतन दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट ड्राइव में अपने सभी दस्तावेजों और रिज्यूम के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।