आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय ऑनलाईन काउंसलिंग संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर द्वारा आज माध्यमिक शिक्षक पद से उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के प्रभार के लिये काउंसलिंग स्थल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिन्दवाडा के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के निर्देशानुसार सहायक संचालक शिक्षा श्री सी.पी.डेहरिया और प्राचार्य श्री पी.एम.कस्तुरे व श्रीमती एन.ठाकुर द्वारा संपादित की गई। काउंसलिंग में 38 माध्यमिक शिक्षकों द्वारा रिक्त पद सूची के अनुसार अपनी स्वेच्छा से स्थान का चयन करते हुये सहमति व्यक्त की गई है जिसमें हिन्दी विषय के 9, जीव विज्ञान विषय के 7, अंग्रेजी विषय के 14 व गणित विषय के 8 माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं । इसी प्रकार 14 माध्यमिक शिक्षकों द्वारा रिक्त पद सूची के अनुसार असहमति व्यक्त की गई है जिसमें हिन्दी विषय के 4, अंग्रेजी विषय के 9 व गणित विषय का एक माध्यमिक शिक्षक शामिल है।