डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या,आरोपी युवक ने खुद पर भी किया फायर,दिनदहाड़े गोली कांड से मचा हड़कंप
सच की आंखें न्यूज़ अमरवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के कैमरा रोड में शनिवार की दोपहर एक सर फायर युवक ने डाक्टर दंपति पर पिस्टल से दनादन फायर कर दिया इस हमले में जहां दंपति डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घटना के बाद युवक ने खुद पर भी गोली मार ली इसके बाद दंपती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार दंपति डॉक्टर महेश दरिया और वंदना डेहरिया की अमरवाड़ा के कैमरा रोड में क्लीनिक है दोनों क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहे थे उसी समय सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस उम्र 27 साल निवासी सोनपुर बस्ती के रहने वाले ने दंपति पर दनादन गोली चला दी घटना के बाद सोनू ने खुद पर भी गोली मारने की कोशिश की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगों का जमावड़ा लग गया वहीं सूचना के बाद एसडीओपी रविंद्र मिश्रा थाना निरीक्षक मोहन धुर्वे अपने पूरे डलवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना का मुआयना किया इसके बाद एसडीएम हेमकरण धुर्वे सहित पूरा पुलिस दल सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भी पहुंचा। वही वही पूर्ण घटना का विवरण लेने छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा भी अमरवाड़ा पहुंचे जहां पर एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया।
बताया जा रहा है कि गोली दागने वाले युवक के रिश्तेदार डॉक्टर दंपति के घर के बाजू में रहते हैं डॉक्टर की एक बच्ची बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है वहीं युवक का यहां आना-जाना रहता है इसी तरह से युवक डॉक्टर को पहले से जानता था और पारिवारिक या निजी दुश्मनी के चलते आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ मर्डर सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण में बारीकी से जांच कर रही है।
इनका कहना है:- यह बहुत संगीन मामला है। डबल मर्डर केस में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं पूर्व में आरोपी के खिलाफ थानों में दर्ज शिकायतों की भी जानकारी ली जा रही है।
विनायक वर्मा,एसपी छिंदवाड़ा

