कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशों के परिपालन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा 450 रुपए में गैस सिलिंडर के लिए हो रहे पंजीयन के संबंध में गैस एजेंसी का निरीक्षण किया गया। उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि तो नहीं ली जा रही, इस संबंध में उपस्थित उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया और गैस एजेंसी को भी हिदायत दी गई।