जुन्नारदेव।जुन्नारदेव से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम तेलीबट में नवनिर्वाचित जिला मठ्ठा साहू समाज के जिला अध्यक्ष हेमराज साहू एवं नवनिर्वाचित सदस्य का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला संरक्षण सेठिया जगदीश साहू एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष में नवनिर्मित सदस्यों के सर्टिफिकेट वितरण किए गए एवं समाज के हित में नई रूपरेखा पर विचार किया गया।
इसमें पट्टी के निम्न सदस्य गण मौजूद रहेजिला सदस्य कोमल साहू, आकाश साहू, शंकर साहू, धनीराम साहू
पट्टी सदस्य:अध्यक्ष कपूरचंद साहू, कोषाध्यक्ष देवीलाल साहू, संरक्षक सुखराम साहू, मीडिया प्रभारी धनंजय साहू एवं तेजीलाल, योगेश, रितेश दिनेश, राहुल, जितेंद्र, सहदेव, सतीश, मनोज, संपत, मधु, केवल, पप्पू, हीरालाल, द्वारका, राजेश, सेवक, रामकृष्ण, दिलीप, दयाल, रामनरेश, लीलावती, शकुन, मंजोरी, अलका एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

