मोहखेड:-जनप्रतिनिधियों ने आम जनता की सुविधा की दृष्टि से लाखों रुपए खर्च कर उमरानाला में यात्री प्रतीक्षालय बनाए हैं, लेकिन इस यात्री प्रतिक्षालय के सामने बसें रूकती ही नहीं है। बस चालक अपनी मनमर्जी से कहीं भी बसें खड़ी कर देते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। न उमरानाला पुलिस के द्वारा इस ओर कभी ध्यान दिया गया.यही कारण है कि बसें मनमर्जी से कहीं भी खड़ी हो जाती है। जिसके कारण कई बार यातायात भी बाधित होता है।
प्रतीक्षालय पर नहीं रूकती बसें
उमरानाला में विधायक निधि से लाखों रुपए खर्च कर यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया हैं ताकि लोग धूप-बारिश में अपना बचाव कर बसों के आने का इंतजार कर सके, लेकिन बसों के मनमर्जी से खड़े होने की वजह से यह यात्री प्रतीक्षालय शोपीस बनकर रह गए हैं। दरअसल उमरानाला रेलवे स्टेशन रोड के समीपस्थ प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया हैं, लेकिन बस यहां रूकती ही नहीं है। बस यात्री प्रतीक्षालय से करीब 300 मीटर दूर जाकर खड़ी हो जाती है। इस वजह से यात्री प्रतीक्षालय का उपयोग ही नहीं हो रहा है।
होटल व दुकानो के सामने खड़ी हो जाती है बसें
उमरानाला रेलवे स्टेशन रोड़ के पास यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है।रेलवे स्टेशन से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए इस प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन ज्यादातर बसें यहा रूककर आगे जाकर होटल व दुकानो के सामने खड़ी हो जाती है। यहीं से यात्रियों को बसों में चढ़ाने और उतारने का काम किया जाता है। बसों के आधा खड़े होने सडक़ पर वाहनों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है।

