मोहखेड:-मोहखेड विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत मोहखेड में आमजन का आक्रोश पनपता जा रहा है क्योंकि जिम्मेदार के अभाव में सभी शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यहां पूर्व पदस्थ सचिव दयाराम कोड़ले का स्थानांतरण कामठी होने व लोहांगी सचिव सुरेश कोड़ले को 18 सितंबर 2023 को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के बाद पूर्व सचिव दयाराम कोड़ले ने पंचायत में आना बंद कर दिया.करीब 23 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नए सचिव को ग्राम पंचायत नही भेजा गया था। उनके द्वारा अभी तक पदभार ग्रहण नहीं करने के चलते यहां की मूलभूत सुविधाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।पंचायत में इन दिनों हितग्राही सुबह से लेकर शाम तक हाथों में कागज लिए पंचायत के चक्कर लगाने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां शीघ्र ही नए सचिव को भेजा जाए ताकि आगामी त्योहारों के समय हितग्राहियों के साथ-साथ आमजन को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ा।
बिना सचिव की सहमति लिए सौप दिया प्रभार
जनपद मुख्यालय की मोहखेड पंचायत में सचिव को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.इधर सरपंच लगातार सचिव की मांग कर रहे है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार लोहांगी पंचायत के सचिव सुरेश कोड़ले से बिना सहमति के उन्हें मोहखेड पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया.वही उक्त सचिव ने मोहखेड पंचायत का प्रभार लेने साफ इंकार कर दिया है.दरअसल लोहांगी पंचायत पांढुर्ना विधानसभा में आती है.ऐसे में सौंसर विधानसभा की मोहखेड पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने से आगामी विधानसभा चुनावो की बैंठक में सौंसर व पांढुर्ना की ओर भागदौड़ करना पडेगा.ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर मुझे जिम्मेदारी ही देना है तो फुलफिलेश करे.
इनका कहना
18 अगस्त को नये सचिव के आदेश होने के बाद भी आज तक पंचायत सचिव के द्वारा प्रभार नही लिया गया.जिसके चलते पंचायत के सभी विकासकार्य ठप्प पड़े हुए,जनता परेशान हो रही है.मै उपसरपंच समेत पंच लोग सचिव की मांग को लेकर लगातार जनपद के चक्कर लगाकर थक चुकी हु.किंतु जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है.अगर जल्द ही अधिकारियों ने पंचायत सचिव कि पदस्थापना नही की तो हम सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि आगामी समय जनपद के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.
शबनम फैयाज खान,सरपंच मोहखेड
पंचायत सचिव व रोजगार सहायक न होने पंचायत मे ताला लटक रहा है.जनता बेहद परेशान हो रही है.
वशीम खान,पंच वार्ड न.18

