शा० महाविद्यालय हईई में पदस्थ प्रो. एल. काशिया सहा. प्राध्यापक समाजशास्त्र को उनके शोध कार्य शीर्षक-" मीडिया एवं जनजातीय समाज : एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण" (छिन्दवाड़ा जिला के हर्रई विकासखण्ड के विशेष संदर्भ में) विषय पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा पी-एच० डी० की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध कार्य, निर्देशक- डॉ. सी. एस. एस. ठाकुर पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र रा. दु. वि. वि. जबलपुर के कुशल मार्ग निर्देशन में पूर्ण किया गया। इस उपलब्धि पर महावि· के प्राचार्य डॉ. एस. के. एस. यादव एवं समस्त स्टॉफ सहित, सी.एम. राईज स्कूल के प्राचार्य श्री एस के पाठक एवं श्री विजेन्द्र मिश्रा ने शुभकामनाएँ शहजाद खान की रिपोर्ट तथा बधाई प्रेषित की है।

