7 कंपनियों द्वारा 70 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिये चयन
![]() |
म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव के रोजगार मेले में नागपुर की जेड सिक्यूरिटी एंड मल्टीपर्पज सर्विसेस कंपनी द्वारा 12, पी.व्ही. टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा 7, भोपाल की प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 9, मंडी दीप की वर्धमान यार्नस द्वारा 18, जबलपुर की प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 4, छिंदवाड़ा के सीआईआई स्किल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 10 और एल एंड टी कंपनी द्वारा 10 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के दौरान रोजगार के लिये चयन किया गया । म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक (स्किल) श्री सुक्कन कवड़े ने बताया कि एक से 7 तक बनाये गये काउंटरों में उपस्थित कंपनी/संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को रोजगार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर जनपद पंचायत के विकासखंड प्रबंधक श्री मनोज कुमार पटेल और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।


