![]() |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूनाझिरकला में कक्षा 9 से 12 तक के 203 विद्यार्थियों में से 70 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये और कक्षा एक से 12 तक के कुल 27 शिक्षकों में से 20 शिक्षक उपस्थित व 7 शिक्षक अवकाश पर पाये गये। प्राचार्य एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षकों के अवकाश को नियंत्रित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शाला के बरामदे को और अधिक सज्जायुक्त करने व पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण कराने के संबंधित निर्देश दिये गये। शासकीय माध्यमिक शाला तिवडाकामथ में शिक्षक उपस्थित पाये गये, किन्तु विद्यार्थी की उपस्थिति अत्यंत न्यूनतम पाई गई और विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कम पाया गया। इसके लिये प्रधानपाठक श्री टाण्डेकर को शोकाय नोटिस जारी किया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठीकला में 580 विद्यार्थियों में से 397 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये और कुल 20 शिक्षकों में से 17 शिक्षक उपस्थित, 2 शिक्षक अवकाश पर व एक शिक्षक शासकीय कार्य से अन्यत्र थे। विद्यालय व शैक्षणिक वातावरण व्यवस्थित पाया गया। कक्षा 12 के छात्रों को जेईई/नीट की परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिये गये व वार्षिक परीक्षा परिणाम सुधार का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने बताया कि ए.डी.पी.सी. श्री गिरीश शर्मा द्वारा शासकीय हाई स्कूल माडईमाल में छात्र/छात्राओं का कोर्स शीघ्र पूर्ण करने और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरडोंगरी में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर उपस्थिति बढ़ाने के लिये प्राचार्य को निर्देशित किया गया।


