छिंदवाड़ा:-परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने शनिवार को हलछठ का व्रत रखकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की। अपनी संतान की दीर्घायु होने की कामना की गई। अलग-अलग जगह पर महिलाओं के समूह ने हल षष्ठी व्रत पूजन की। संतान की दीर्घायु की कामना के लिए सारंगबिहरी समेत आसपास गांवो में जगह-जगह सगरी बनाकर पूजा अर्चना की गई। दोपहर बाद से ही महिलाओं की भीड़ पूजा के लिए जुटने लगी। गड्ढे खोदकर बनाए गए सगरी में भगवान शंकर, गौरी माता की पूजा और कथा का वाचन कर महिलाओं ने आरती की। भगवान बलभद्र की स्मृति में संतान की खुशहाली की कामना के लिए व्रत रख कर पूजा की गई।

