छिंदवाड़ा-पिछले 15 दिनों से बारिश नदारद थी.भीषण गर्मी झुलसा रही थी.आम लोगों को बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार था.लेकिन बारिश होने का नाम ही नहीं ले रही थी. इसके विपरित आसमान पर सूरज पूरी शिददत के साथ निकल रहा था. सूरज की तपीश से लोग परेशान हो रहे थे. मंगलवार को राहत की बूंदे गिरीं, हालांकि बारिश कहीं-कहीं पर ही हुई। दरअसल, बिन पानी सोयाबीन सहित अन्य फसलों की सेहत खराब हो रही है। फसल की हालत देख किसानों भी चिंतित होने लगे, लेकिन अब मुरझाते चेहरों को खिलने का मौका मिला है।
किसानों को मिली कुछ राहत
इस बारिश से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है. खेतो में लगी मक्का,सोयाबीन,धान समेत अन्य फसल के लिए बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था. पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हो पाने से किसान परेशान थे. खेती में लगी फसल पीली पडने लगी थी. इस स्थिति में हुई हल्की आधा घंटा हुई बारिश ने किसानों को कुछ हद तक राहत प्रदान की है. अब कुछ समय के लिए ही क्यों न हो फसल को संजीवनी मिल गई है.

