छिन्दवाड़ा/ 26 सितम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत सोमवार की देर रात विधानसभा पांढुर्णा के अंतर्गत बड़चिचोली अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा सौंसर विधानसभा के अंतर्गत छिंदवाड़ा - नागपुर रोड पर स्थापित सतनूर अंतर राज्यीय चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भी अधिकारी द्वय ने नाके से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की और उनके दस्तावेज देखे। इस दौरान एसडीएम सौंसर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीओपी सौंसर, तहसीलदार, थाना प्रभारी लोधीखेड़ा मौजूद थे।
अंतर्गत सतनूर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का रात्रि में औचक निरीक्षण
September 27, 2023
0
कलेक्टर श्री पुष्प और एसपी श्री वर्मा द्वारा विधानसभा सौंसर के
कलेक्टर श्री पुष्प ने सतनूर में अलग - अलग स्थापित आरटीओ और पुलिस के चेक पोस्ट को इंटीग्रेट कर राउंड द क्लॉक कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां आबकारी के अमले की भी ड्यूटी लगाएं और छोटी से छोटी हर गतिविधि पर पूरी नजर रखते हुए सभी जानकारियां संबंधित पूरी टीम से साझा करें। यह भी जरूर देखें कि किसी एक ही वाहन या मिलते जुलते नंबरों के वाहनों की आवाजाही बार-बार तो नहीं हो रही है। उन्होंने गुजरने वाले हर वाहन पर पूरी नजर रखने और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए
Tags

