लिय पैसे, ऐसे उजागर हुआ मामला,
गजब का हो रहा ऑनलाइन भ्रष्टाचार, देखे कोरा बिल
छिंदवाड़ा/:-जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार के कारनामे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। यह चमक वास्तविकता में कितनी है, इसकी जानकारी हैरान करने वाली है। शासन की योजनाओं में पैतरेबाजी करके शासन का पैसा कैसे निकाल लिया जाता है इसका उदाहरण मोहखेड जनपद की कई ग्राम पंचायतों में आसानी से देखने मिल जाएगा।
ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत तिवड़ाकामथ में राशि का आहरण करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा पर्ची विभिन्न मदों से राशि का आहरण किया गया है। एवं राशि का आहरण करते समय ऑनलाइन सिस्टम में उस बिल को भी संलग्न किया जाता है जिस बिल का माध्यम से राशि निकाली जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत के कर्मियों द्वारा राशि का फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण की गई है। ऑनलाइन सिस्टम में भी पंचायत कर्मियों के द्वारा किस तरह से गोलमाल करके विकास के लिए आई राशि को खुई-बुर्द कर दिया जा रहा है।दरअसल देखा जाये तो नाडेप निर्माण में मोहखेड राजेश दोड़के बिल पर लेखनकार्य के नाम पर कई बिलो पर भुगतान किए गये है.जो नियमानुसार गलत है.यहा तक कि राजेश दोड़के बिल न.1323 एक बिल ऐसा भी जिसमे कोई भी राशि का उल्लेख नही सिर्फ कोरा बिल लगाकर भुगतान कर दिया गया.इस तरह मा पदमावती बिल एक भुगतान अलग-अलग लोगो को किया गया.
-अधिकारियों की सांठगांठ
मोहखेड जनपद में हो रहे कारनामों पर अधिकारियों की चुप्पी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है एवं इस बात का पुख्ता सबूत है कि यह पूरा खेल उन्ही के संरक्षण में खेला जा रहा है। तभी तो एक ही बिल को स्कैन करके चार ग्राम पंचायत में राशि का आहरण कर लिया गया है जो पूर्णता नियम के विरुद्ध है।इस तरह हेराफेरी के बाबजूद ने ध्यान नहीं दिया। कर्मचारियों के संरक्षण इस तरह के बिल लगायै जा रहे है.
इनका कहना
जिला पंचायत से कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है जांच करेंगे
भागचंद टिमहरिया,सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड

