क्षेत्र पर असर पड़ेगा बुरा
सौंदर्य करण चहल पहल और व्यापार होगा प्रभावित
जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा -क्षेत्र की बहु चर्चित एवं कोयला रिकॉर्ड उत्पादन करने वाली भूमिगत कोयला खदान मोआरी इंक निकट भविष्य में बंद होगी ऐसे आसार दिख रहे हैं यदि ऐसा हुआ एवं कहीं खदान सही में बंद हुई तो यहां शुभ नहीं इससे क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा साथ ही क्षेत्र के सौंदर्य करण से ले चहल-पहल और व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा
सनद रहे कि समूचे क्षेत्र कोयलाचंल से संबंध रखता है क्योंकि इन क्षेत्रों में कोयले की ओपन कास्ट सहित भूमिगत खदानें संचालित होती है इसमें महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जिन क्षेत्रों में खदान चल रही है वह क्षेत्र खुशहाल और जिन क्षेत्रों में खदानें नहीं चल रही है उन क्षेत्रों के बुरे हाल
उप क्षेत्र अंबाडा था खुशहाल
पिछले दो दशको से समूचे क्षेत्र खुशहाल था क्योंकि क्षेत्र में ओपन कास्ट खदानों से ले भूमिगत खदान पर्याप्त मात्रा में चल रही थी जहां से कोयले का भी रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा था वही इन खदानों में हजारों की संख्या में श्रम शक्ति भी कार्यरत थी जिससे समूचे क्षेत्र खुशहाल चहल पहल और क्षेत्र का व्यापार भी अच्छा चल रहा था
बुरा दौर शुरू हो गया क्षेत्र का
इस बात में पूरी सत्यता है कि इसके पूर्व मे क्षेत्र खुशहाल था पर ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र का बुरा दौर शुरू हो गया क्षेत्र में चल रही खदानें एक-एक कर बंद हो गई शेष एक बची खदान मोआरी इंक भी बंद हो गई तो क्षेत्र का भगवान ही मालिक है
शारदा खदान एकमात्र सहारा
इस उप क्षेत्र अंबाडा में भूमिगत कोयला खदान मोआरी से ले शारदा इंक संचालित है काफी लंबे समय से मोआरी इंक चल रही है जो पुरानी होने के चलते अब कभी भी बंद होने की कगार पर है यदि बंद हुई तो क्षेत्र का एकमात्र सहारा भूमिगत कोयला खदान शारदा इंक होगी जो आज भी प्राइवेट ठेकेदार के अधीन है वह वे.को.ली. के आधीन होने में कुछ समय लगेगा
बंद न हो खदान उत्पादन बढ़ाये
क्षेत्र की खदान मोआरी इंक बंद न हो इस दिशा में प्रबंधन अपने स्तर पर सभी प्रभावी प्रयास करें ताकि उत्पादन बढ़ सके आज खदान में पर्याप्त मात्रा में श्रम शक्ति है जिनका वेतन भुगतान भी कंपनी करती है प्रबंधन इन श्रम शक्ति से कार्य करवाये ताकि उत्पादन बढ़ सके एवं मोआरी खदान भविष्य में बंद न हो इस पर ध्यान दें

