कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान दलों का प्रशिक्षण आज मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया, जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन शाखा श्रीमती ज्योति ठाकुर और सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान डॉ. मोनिका बिसेन भी उपस्थित थीं।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान दिवस और मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के दिन किए जाने वाले कम्युनिकेशन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दिवस के एक दिन पूर्व दो महत्वपूर्ण रिपोर्ट्स मतदान दलों की रवानगी और मतदान दलों का सकुशल संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचने के संबंध में सूचनाओं के संग्रहण एवं अग्रेषण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दिवस पर मॉकपोल प्रक्रिया से लेकर मतदान समाप्ति तक की सभी प्रक्रियाओं और प्रत्येक दो घंटे में मतदान की जानकारी के संग्रहण और प्रतिवेदन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।