सीएमओ को आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा समस्याओं का निराकरण
आम नागरिक हो रहे हैं परेशान
जल्द करेंगे उच्च अधिकारी से शिकायत
बिछुआ न्यूज़। नगर परिषद बिछुआ मे नगर के वार्ड नंबर 10 मन्दिर चौराहे पर खुली नाली दुर्घटना को न्योता दे रही है लेकिन नगर परिषद सीएमओ को आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद में बैठे अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान। कुरोठे चौक रोड के बाजू में नालियां बनाई गईं हैं सालों से पानी भरा रहता है जिसकी निकासी भी नहीं होती है जिसके कारण गंदगी बदबू होती है और बाजू में मंदिर भी है हाल ही में सड़क निर्माण का काम हुआ है जिससे सड़क ऊंची हो जानें से नाली गहरी हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। खुली नाली का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सीसी रोड के साइड में खुली नाली भी बनी है। नालियों का निर्माण इतना घटिया कराया गया है। इससे नाली पूरी तरह से खुल पड़ी है। नगर नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 में पूर्व में बनाई गई नाली कई जगह से क्षतिग्रस्त है जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है । इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खुली हुई नाली से आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरते जा रहे हैं। नलियों मे बदबूदार पानी जाम रह रहा है बावजूद इसके नगर परिषद की ओर से अब तक खुली हुई नाली को ठीक नहीं कराया गया। जिसकी शिकायत परिषद सीएमओ को आवेदन देने के पश्चात भी आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है जब इस विषय पर नगर परिषद सीएम ओ महेश प्रसाद साहू इंजीनियर यादव से बात की जाती है तो आजकल या कल करवा देता हूं 1 घंटे में करवा देता हूं ह ऐसा अधिकारियों के द्वारा कहा जाता है लेकिन नगर परिषद महेश प्रसाद साहू के द्वारा आम नागरिकों की शिकायत पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
लोगों का कहना है कि विगत कई सालों से खुली नाली कई जगह से टूट गई है।
आम नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत नगर को लिखित रूप से मौखिक रूप से भी की गई, किंतु अभी तक मरम्मत नहीं कराया जा सका। जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही दो पहिया वाहन एवं पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि चौराहे पर सैकड़ों की तादाद में चौपहिया वाहन आते जाते रहते हैं नगर के मुकेश कुरोठे नरेश कुमार सुधीर केशिया मन्दिर पुजारी चिंटू मिस्री श्रावण कामड़े बबलू ने तत्काल खुली नाली को दुरुस्त कराने की मांग की है।
इंजीनियर नहीं दे रहे ध्यानपरिषद के इंजीनियर सौहार्द मातरे व इंद्रपाल यादव के द्वारा सिर्फ हां कह कर इस कार्य को टाला टमोली कर रहे हैं इंजीनियर को स्थिति का आभास होते हुए भी नजर अंदाज कर रहे हैं कर्मचारी के द्वारा घोर लापरवाही देखी जा रही है
इनका कहना है कि
जब इस विषय पर सीएमओ महेश प्रसाद साहू से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इसका प्रस्ताव पास करना पड़ेगा जब तक मैं कुछ नहीं कर सकता

