अमरवाड़ा और हर्रई में अधिकारियों की ली बैठक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव व 123-अमरवाड़ा के लिये नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री डी.एस.रमेश आज विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा पहुंचे। प्रेक्षक श्री रमेश ने अधिकारियों की मीटिंग ली और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया ।
प्रेक्षक श्री रमेश ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरवाड़ा के अंतर्गत कुंडाली चेकपोस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने तहसील हर्रई में भी अधिकारियों की बैठक ली और मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।