भाजपा प्रत्याशी कालूसिंह ठाकुर के पक्ष में मतदान कर विजय बनाने का किया आह्वान
प्रदेश सरकार की योजना का लाभ लेने वाली वर्षा कैलाश मेवाड़े के निवेदन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान उसके घर पहुंचे
धरमपुरी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को धरमपुरी विधानसभा के सुन्द्रेल में भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर मंच पर भाजपा प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद शर्मा,पूर्व मंत्री जगदीश मुवेल,जिला संयोजक डॉ राज बर्फा,विधानसभा प्रभारी श्याम नायक,विधानसभा संयोजक महेंद्र महाजन,भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह,वरिष्ठ नेता कृष्णलाल पाटीदार,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जय सुर्या,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम सोलंकी,वरिष्ठ राधेश्याम कसरावदिया,मंडल अध्यक्ष धरमपुरी कमलेश मानवे,धामनोद राकेश पटेल,गुजरी हुकुम वसुनिया,नालछा ओमप्रकाश कामदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन कभी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले कपड़ा फाड़ कांग्रेस बनी और अब टिकट बदल कांग्रेस हो गई हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास कर रहा है और डबल इंजन की सरकार से मध्यप्रदेश भी निरंतर विकास की ओर अग्रसर है श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सवा साल में कमलनाथ ने बेटियों की शादी रूकवा दी शादी तो करवा दी,लेकिन उन्हें पैसा नहीं दिया इतना ही नहीं इन्होंने तो बच्चों के लड्डू का पैसा भी खा लिया कर्जमाफी का वादा करके किसानों को डिफाल्टर बना दिया,जिनका ब्याज माफ करने का काम हमने किया युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा पाप किया ये झूठ बोलने वाले भ्रम फैलाने वाले अभी भी झूठ बोल रहें हैं मैंने इनके झूठ की हवा निकाल दी। हमने गैस सिलेंडर 450 रूपए में देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा हम 10 तारीख को बहनों को हर महीने पैसे देते हैं तो बहनें खुश हो जाती हैं लेकिन कांग्रेस सिसिकती है और मेरी शिकायत करती है। इस बार धरमपुरी में भाजपा का कमल खिलाना हैं और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है हमारा लक्ष्य है एक परिवार एक रोजगार श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने जो प्रगति और विकास किया है और मध्यप्रदेश को जो सौगातें मिली है। साथ ही राज्य की डबल इंजन की सरकार ने जो मध्यप्रदेश में विकास और जनकल्याण के काम किये हैं उनकों लेकर हम जनता के बीच जा रहे है और अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है,भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो जनहित की कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों का कल्याण करती है और हर क्षेत्र में विकास के कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, और मध्यप्रदेश भी उनके मार्गदर्शन में विकास पथ पर अग्रसर है, विकास की इस गति को बनाएं रखना है। भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है।और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है साथ ही उन्होंने सरकार बनते ही धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जिनमे धरमपुरी के बेंट संस्थान तक पुल निर्माण,नालछा-बगड़ी क्षेत्र में सिंचाई के लिए माँ नर्मदा का जल लाने की बात भी मंच से कही मुख्यमंत्री के उद्बोधन के दौरान मंच पर ग्राम सुन्द्रेल की वर्षा पिता कैलाश मेवाड़ी पहुंची और बोली कि मामा मुझे 12 वी में 85 प्रतिशत अंक लाने पर आपकी सरकार ने स्कूटी दी है आप मेरे घर आकर चाय पीना तो मुख्यमंत्री भी सभा के पश्चात वर्षा के घर पहुंचे और चाय पीकर परिजनों से मुलाकात की फिर बेटी को स्कूटी पर बैठाकर स्कूटी भी चलाई सभा के दौरान मंच के सामने बड़ी संख्या में बैठी महिला शक्ति ओर पुरूष वर्ग में काफी उत्साह नजर आया मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए जनता उत्साहित नजर आई इस दौरान मिसा बंदी श्री राम सेन,भारत दादू महाजन,संतोष राठौड़,अशोक जाट,अरविंद चौहान,विनोद ठाकुर सहित लगभग 12 हजार से भी ज्यादा की संख्या में जनता मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुनने पहुंची उक्त जानकारी धरमपुरी विधानसभा मीडिया संयोजक निखिल ग्वाल ने दी ।

