दिवस 3101 प्रशिक्षणार्थियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश
छिन्दवाड़ा/ 28 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर 26 से 29 अक्टूबर तक मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विधानसभा
मुख्यालयों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 3 हजार 158 प्रशिक्षार्थियों में से 3 हजार 101 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा 57 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे और 38 प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि आज विधानसभा जुन्नारदेव में 550 में से 544, अमरवाड़ा में 400 में से 393, चौरई में 336 में से 336, सौंसर में 330 में से 321, छिंदवाड़ा में 578 में से 559, परासिया में 631 में से 616 और पांढुर्णा में 333 में से 332 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । इसी प्रकार जुन्नारदेव में 6,
अमरवाड़ा में 7, सौंसर में 9, छिंदवाड़ा में 19, परासिया में 15 और पांढुर्णा में एक प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि विधानसभा अमरवाड़ा में 16, सौंसर में 9, छिंदवाड़ा में 11, परासिया और पांढुर्णा में एक-एक प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न कारणों से आवेदन प्रस्तुत किये

