इस बार आप तीन दिवाली मनाएंगे - अमित शाह
जुन्नारदेव ---- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जुन्नारदेव चुनावी दौरा शनिवार को संपन्न हुआ इस दौरे के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल उपस्थित रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को देखने और सुनने बड़ी संख्या में समूचे छिंदवाड़ा जिले का जन सैलाब जुन्नारदेव के नंदलाल सूद मैदान नेहरू स्टेडियम मैं उपस्थित रहा इस दौरान छिंदवाड़ा जिले की सातों भाजपा विधानसभा सीटों के घोषित प्रत्याशी भी मौजूद रहे लगभग 4:35 बजे जुन्नारदेव आगमन पर गृह मंत्री का जोरदार स्वागत भाजपाइयों द्वारा किया गया।
इस बार तीन दिवाली मनाएंगे हम ---- अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कहा गया कि इस बार आप और हम तीन दिवाली मनाएंगे एक तो दिवाली पर होने वाली दिवाली उसके बाद दूसरा मध्य प्रदेश पर भाजपा की जीत की दिवाली और तीसरा श्री राम मंदिर में श्री राम लाल के विराजमान होने पर भव्य दिवाली समूचा देश बनाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार प्रभु श्री राम को अयोध्या में स्थापित करने के लिए प्रयास किए गए हैं जो अब सरकार होने की कगार पर है और अब वह समय दूर नहीं है जब समूचा देश अयोध्या में श्री राम लाल की स्थापना होने पर भव्य दीवाली मनाएगा।
आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए भाजपा हमेशा आगे ---- अपने उद्बोधन में उन्होंने आदिवासियों के विकास और उत्थान की बात की भाजपा द्वारा लगातार जल-जर और जमीन की बात के साथ-साथ आदिवासियों के सम्मान और उत्थान की भी बात की जाती रही है भाजपा शासन काल में ही जनजाति आयोग और आदिवासियों के विशेष अधिकारों के लिए अग्रणी कार्य हुए हैं इसी का नतीजा है कि आज हमारे आदिवासी भाई हर क्षेत्र में आगे नजर आ रहे हैं उन्होंने छिंदवाड़ा की पावन धरा पर जन्मे राजा शंकर शाह और बादल भोई जैसे महान क्रांतिकारी का जिक्र भी किया।
क्षेत्र की कोयला खदानों पर भी की बात ---- कोयलांचल क्षेत्र में खदानों के संचालक पर भी गृहमंत्री ने बातचीत की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की कन्हान क्षेत्र में खदानों का वर्चस्व हमेशा बना रहेगा और नए खदानों के खोले जाने हेतु समस्त प्रकार की औपचारिकता भी पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थी आगामी समय में कान्हा क्षेत्र में नई खदानों की सौगात प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान जुन्नारदेव क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी नथनशाह कवरेती सहित समस्त विधानसभा के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी उपस्थित रहे।

