ज्ञात हो कि श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से हमारे धार्मिक ग्रन्थ जैसे श्रीमदभगवत गीता , श्रीहनुमान ग्रन्थ और सचित्र रामचरित मानस (रामायण) को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कर देश की प्रचलित 12 भाषाओँ के साथ नेपाली, स्पेनिश, अंग्रेजी में बोलने और गायन के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का काम किया जा रहा ! आचार्य श्री के इस अभियान में देश के करोड़ों महिला पुरुष जुड़े हुए है ! इससे धर्र्मिक वातावरण तो बन ही रहा है वही लोग इसके माध्यम से बेहतर और खुशहाल जिन्दगी जी रहे है ! इसकी सम्पूर्ण जानकारी 9424976766 पर प्राप्त की जा सकती है !
यह सम्पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक धार्मिक अनुष्ठान है ! इसलिए इस पवित्र कार्य के लिए है जिले की जनता से आव्हान किया जा रहा है की वे इस पुनीत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुन्य लाभ कमाए !

