अवैध रूप से रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर पर कार्रवाई।
रिछेड़ा पेंच नदी से रेत भरकर गुढ़ी अम्बाड़ा क्षेत्र में कर रहा था अवैध रूप से परिवहन
अवैध रेत में प्रयुक्त ट्रैक्टर रिछेड़ा के उपसरपंच का बताया जा रहा
मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष 9407073701
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में सुनहरी रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य जोरों पर है जहां पर रेत माफिया अवैध रेत की उगाईकर परिवहन कर राजस्व को लाखों का चूना लगा रहे हैं इसी प्रकार का एक मामला गुड़ी अंबाड़ा क्षेत्र में सामने आया है जहां पर अवैध रेत का परिवहन करते अंबाड़ा पुलिस ने कार्रवाई की है मिली जानकारी अनुसार गुढ़ी अंबाड़ा की सड़कों पर फर्राटे भरते अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर से ग्रामीणों को कहीं ना कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए एसडीओपी केके अवस्थी एवं जुन्नारदेव थाना प्रभारी आरपी कवरेती के मार्गदर्शन मे अंबाड़ा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी के द्वारा रविवार की रात मे रिछेड़ा पेंच नदी से गुढ़ी अंबाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पालाचौरई बस्ती के पास पकड़ा गया एवं ट्रैक्टर को लाकर जुन्नारदेव थाने में खड़ा करवाया गया एवं ट्रैक्टर चालक रिछेड़ा निवासी प्रथम यदुवंशी पर अपराध क्रमांक 366/ 23 आईपीसी की धारा 379, 414, एवं 53(1) मध्य प्रदेश गौड़ खनिज अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी,नगर सैनिक दिलीप मालवीय उपस्थित रहे।
*रेत माफिया को खुला राजनीतिक संरक्षण प्राप्त* ----- मिली जानकारी अनुसार अवैध रेत में प्रयुक्त यह ट्रैक्टर रिछेड़ा के उप सरपंच का बताया जा रहा है जो लगातार अवैध रेत परिवहन में प्रयोग किया जाता है मिली जानकारी अनुसार इस ट्रैक्टर से लगातार अवैध रेत ढोई जा रही है जिससे स्पष्ट हो रहा है कि अवैध रेत माफिया को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है ऐसे में ठीक चुनाव के पहले राजनीति से जुड़े लोगों के अवैध रूप से परिवहन करते वाहनों को देखकर आम जन भी रेत माफिया की राजनीतिक पकड़ और उनकी सांठगांठ से इनकार नहीं कर रहे हैं और क्षेत्र में हो रहे अवैध कामों में राजनीतिक संरक्षण होना स्पष्ट रूप से उजागर हो रहा है फिलहाल अंबाड़ा क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के बाद रेत माफिया में खौफ देखा गया है।

