छिन्दवाड़ा/ 30 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में आज मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य में लगाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा मार्गदर्शन देते हुये मतगणना कार्य अच्छी तरह से संपादित करने के निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर व स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मतगणना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना कार्य में लगाये गयेअधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
November 30, 2023
0
छिन्दवाड़ा/ 30 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में आज मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य में लगाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा मार्गदर्शन देते हुये मतगणना कार्य अच्छी तरह से संपादित करने के निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर व स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मतगणना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Tags

