छिन्दवाड़ा/ 30 नवंबर 2023/ समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाडा श्री एम.के.पांडवा की अध्यक्षता में जिला पंचायत छिंदवाडा के सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधन समूह (डीपीएमयू) की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.के.इडपाचे और निपुण प्रोफेशनल सुश्री हर्षिता शर्मा द्वारा एफएलएन योजना की विस्तृत चर्चा की गई।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री इडपाचे ने बताया कि बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधन समूह की मासिक समीक्षा बैठक की आवश्यकता व इससे अपेक्षा, हर बच्चा निपुण अभियान और कक्षा एक व 2 के शिक्षकों के लिये रिफेंशर ट्रेनिंग पर चर्चा की गई। साथ ही मेंटरिंग एप पर मानिटरिंग व एफएलएन कार्यकम, मिशन अंकुर संबंधी सामग्री वितरण, बीपीएमयू मासिक बैठक आयोजन, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और मिडलाईन टेस्ट की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक और एपीसी उपस्थित थे ।

