छिन्दवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आज विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में माईक्रो आर्ब्जवरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरल क्रमांक-एक से 215 तक के माईक्रो आर्ब्जवरों को प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक और सरल क्रमांक-216 से 430 तक के माईक्रो आर्ब्जवरों को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षकों श्री प्रणबज्योति नाथ, श्री डी.एस.रमेश और श्री कुमारजीब चक्रवर्ती द्वारा विधानसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये । नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा माईक्रो आर्ब्जवरों को विधानसभा निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों और विभिन्न प्रपत्रों को भरकर प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान माईक्रो ऑब्जर्वरों से डाक मत पत्र के लिये प्रारूप 12-डी भी भरवाये गये जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें । इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्ये

