वृद्ध आश्रम छिंदवाड़ा पहुंचकर बुजुर्गों के साथ केक काटकर स्वल्पाहार कर बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
छिंदवाड़ा ---- आज के इस आधुनिक और फुहड़वादी युग में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने में लगा हुआ है ऐसे में विलासिता के अनेकों साधनों को अपनाकर अपने खास अवसर को और खास बनाने के लिए वह लगातार धन का व्यय बड़ी रकम के रूप में खर्च कर देता है और उसे किसी प्रकार की संतुष्टि प्राप्त नहीं होती है किंतु इन सब से हटकर मीडिया संगठन द्वारा अपने पत्रकार साथी के जन्म दिवस को खास बनाने के लिए एकजुट होकर छिंदवाड़ा वृद्ध आश्रम पहुंचे वृद्धो के बीच में जन्मदिवस मनाया गया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस दौरान मीडिया संघठन के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर, पादुना अध्यक्ष अशोक सोनी, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहु, महासचिव राजकुमार सोनी, उपाध्यक्ष कमलकांत साहू, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, सौसर अध्यक्ष चेतन साहू, नगर अध्यक्ष संतोष नागेश, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार हरीश साहू, महिला जिला अध्यक्ष अंकिता शर्मा, रुक्मणी, पंकज सहित अन्य सभी साथी मंगलवार को प्रियदर्शनी कॉलोनी छिंदवाड़ा वृद्ध आश्रम में केक काटने के पश्चात बिस्कुट, चाय और तोष बुजुर्गों को प्रदाय किया गया एवं आशीर्वाद लेते हुए पत्रकार निशा मालवीय का जन्मदिन मनाया गया।

