सड़क किनारे बनी नालियों के बीच में खड़े कर दिए विद्युत पोल
जुन्नारदेव ----- वर्तमान में नगर के चर्च तिराहा से तामिया तक लगभग 133 करोड़ से सड़क निर्माण का कार्य एमपीआरडीसी द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है कार्य के दौरान निर्माण कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही और मनमानी से कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर नगर वासियों द्वारा लगातार शिकवा शिकायतें भी की जा रही है दर्जनों शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी स्थानीय नागरिकों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है किंतु सड़क निर्माण कंपनी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद है और शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली पर ही सवालिया निशान लग रहे हैं वर्तमान में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क के दोनों और नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है नल निर्माण कार्य के दौरान भी दर्जनों अनियमिअनियमितता सड़क निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही है जो स्पष्ट तौर पर दिखाई भी दे रही है।
बीच नाली में खड़े हैं विद्युत पोल, कभी भी हो सकते हैं धराशायी ---- सड़क निर्माण कंपनी द्वारा नई निर्माण के दौरान विद्युत पोलों को नाली के बीच में ही छोड़ दिया जा रहा है विद्युत पोल भी बीच नाली पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं ऐसे में भविष्य में यदि विद्युत पोल धराशायी होते हैं तो इससे होने वाली जनहानि के लिए कौन जिम्मेदार होगा सड़क निर्माण कंपनी की मनमानी को ना तो स्थानीय प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान दे रहे हैं ऐसे में सड़क निर्माण कंपनी के हौसले बुलंद है और लापरवाही और मनमानी का दौर लगातार जारी है।
इनका कहना है -
नगरीय क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की जांच के लिए कल इंजीनियर को भेज कर जांच कराई जाएगी नियमानुसार कार्य कराया जाएगा।
डीपी खांडेकर,
सीएमओ नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव
नाली निर्माण कार्य के दौरान नाली के बीच में विद्युत पोल खड़े हैं, यदि भविष्य में पैल धराशायी होते हैं तो नागरिकों को जान का खतरा हो सकता है पोल को नाली से हटकर अलग लगाने चाहिए।
शेख जिब्राइल
नगर वासी जुन्नारदेव

