छिन्दवाड़ा/ 29 नवंबर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल की उपस्थिति में आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों व संकुल प्राचार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में सभी शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में सुधार करने, समग्र शिक्षा पोर्टल पर सभी छात्रों की मेपिंग करने, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का अपडेशन, राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों को पोर्टल पर दर्ज करने, अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने, सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों की समीक्षा, कक्षा 9 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन के लिये शेष विद्यार्थियों की समीक्षा, शिक्षक संवर्ग व लिपिकों के क्रमोन्नति/समयमान प्रस्ताव, पेंशन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, स्काउट गाईड, रेडक्रास व क्रीडा शुल्क की राशि सभी शासकीय/अशासकीय संस्थाओं से जमा करने, आगामी समय में होने वाली महालेखाकार ग्वालियर के आडिट की तैयारी और अन्य आवश्यक विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में तामिया, हर्रई व बिछुआ के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और मोहखेड विकासखंड के ग्राम सांवरी बाजार, पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम अंबाडा और हर्रई विकासखंड के ग्राम बटकाखापा, भुमका व तेंदनी के संकुल प्राचार्यों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि बैठक में संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि उनके अधीनस्थ आने वाले सभी अशासकीय संस्थाओं की मेपिंग, चाइल्ड प्रोफाइल अपडेशन, असफल भुगतान छात्रों के खातों का अपडेश्न करने व छात्रवृत्ति स्वीकृति आदि कार्यों को आगामी 10 दिवसों के भीतर पूर्ण करें । इस अवधि में संबंधित संस्था प्रमुखों व्दारा कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर संबंधित संस्था की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही करने के साथ ही संबंधित संकुल प्राचार्यों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सभी कर्मचारियों को माह की एक तारीख को वेतन भुगतान करने के निर्देश सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों व संकुल प्राचार्यों को दिये । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी संकुल प्राचार्य 25 व 26 तारीख को बिल तैयार कर विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को 27 तारीख तक उपलब्ध करा देवें ताकि भुगतान की कार्यवाही समयावधि में पूर्ण की जा सके। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य कार्यालय के सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर, स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक शिक्षा श्री पी.एल.मेश्राम व श्री डी.पी.डेहरिया और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

