नगर में निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा पांच दिवसीय होंगे आयोजन
नगर में निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा पांच दिवसीय होंगे आयोजन
जुन्नारदेव ---- नगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 इंदिरा चौक जुन्नारदेव में कुशवाहा समाज की श्यामाबाई कुशवाहा द्वारा नगर का प्रथम श्री लव कुश जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एवं यज्ञ पंडित श्यामलाल शास्त्री कुहिया वाले के द्वारा संपन्न किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार 28 नवंबर को भव्य जल कलश यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकल गई जो नगर के पांच मंदिरों में भगवान को जल अभिषेक कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर विधि विधान से पूजन अर्चन का कार्यक्रम पंडित शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया 29 नवंबर को मंडप पूजन जलाधिवास का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। कुशवाहा परिवार के शरद कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, गंगासागर कुशवाहा एवं समस्त कुशवाहा परिवार ने नगर की समस्त धार्मिक जनता से कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

