सिंगोड़ी बस स्टैंड के समीप मछली बाजार में बना शौचालय शोभा की सुपारी बना हुआ है, जबसे ये बना है इसका नियमित उपयोग अब तक नहीं हो पाया और यहा के एकमात्र शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है जबकि ग्रामीण शौच किर्या के लिए खुली जगह का इस्तेमाल करते है जिससे लोगो की मर्यादा भी लज्जित होती है। सबसे ज्यादा यात्री और बाहर से आये लोगो को परेसानी उठानी पड़ती ऐसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ऐसा नहीं की इन परेशानियों से कोई जबाबदार वाकिफ नहीं है मगर इनकी लाफरवाही इतनी ज्यादा बढ़ गई है की शासन प्रशासन की योजनाओं को भी लोगो के लिए फायदेमंद नहीं होने दिया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार सालों से यहां पर शौचालय बना हुआ है इसका इस्तेमाल अभी तक किसी ने नहीं किया स्थानीय व्यापारियों ने भी कहा कि कई बार स्थानीय पंचायत को अवगत कराया गया परंतु वह भी ध्यान नहीं दिए।
दर्जनों गांव के नागरिक सिंगोड़ी आते है
ग्रामीणों ने बताया कि सिंगोड़ी में बैंक स्कूल अस्पताल बिजली विभाग वन विभाग पुलिस चौकी सहित दर्जनों शासकीय कार्यालय होने के कारण आसपास के चालीस से पचास गांवो के ग्रामीण यहा रोज किसी न किसी काम से आते है जिन्हें शौच क्रिया के लिए कही भी जगह नहीं मिलती। ऐसे में वह बहुत परेसान होते है जिनके पास वाहनों का साधन होता है वह सिंगोड़ी से बाहर चले जाते है जिनके पास नहीं होता वे इधर उधर घूमने के बाद मज़बूरी में खुले में शौच करने को मजबूर होते है। यह भी बताया गया कि नरसिंगपुर से छिन्दवाड़ा जाने वाले वाहन से गत दिनों दो महिला यात्री बस स्टेंड में शौचालय ढूंढती रही मगर उन्हें शौचालय नहीं मिला इस दौरान पास में खड़े एक सज्जन ने उनकी पीड़ा देखी तो उन्होंने अपने घर में ले जाकर शौचालय उपयोग के लिए दिया।
इनका कहना
ग्राम पंचायत की इस पुरे मामले में बड़ी लापरवाही है,शासन ने शौचालय जन सुभिदा के लिए बनाया है,और यहा पर ताला लगा है जो गलत।पूरे मामले की शिकायत की जायेगी।
योगेश यादव
जनपत सदस्य सिंगोड़ी।
इनका कहना
आपको सचिव को बताना था ,कल में सिंगोड़ी आ रहा हूं, इस मामले को दिखवाते है क्यों बंद है शौचालय।
एम आर मेहरा
जनपत पंचायत सीईओ अमरवाड़ा

