अ.भा. संयुक्त अधिवक्ता मंच ने की नियुक्ति
जुन्नारदेव-
देशभर में अधिवक्ताओं के अधिकार एवं हित के लिए सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के द्वारा जुन्नारदेव शहर में नई नियुक्ति की गई है। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वलेजा के निर्देशानुसार मंच के राष्ट्रीय महासचिव वेदप्रकाश नेमा के द्वारा नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमन मिगलानी को अपनी जुन्नारदेव शाखा का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज सनवाल, राष्ट्रीय सलाहकार (अधिवक्ता कल्याण योजना) दीपक पंजवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधव मालवीय एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। अधिवक्ता अंशुमन मिगलानी की इस नियुक्ति पर उनके सहयोगी अधिवक्ताओं एवं शुभचिंतकों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई है।

