छिन्दवाड़ा/ 22 दिसंबर 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई के जांच प्रतिवेदन पर जिले के विकासखंड हर्रई के आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम हर्रई के प्राथमिक शिक्षक (अधीक्षक) श्री शंकरलाल मांझी की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य पाई जाने पर पुन: तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री मांझी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही प्राथमिक शिक्षक श्री मांझी द्वारा गेहूं की बोरियां वाहन में भरकर परिवहन किये जाने और यह कृत्य छात्रावास नियमावली के विपरीत होने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर की गई है ।
एक प्राथमिक शिक्षक निलंबित
December 22, 2023
0
छिन्दवाड़ा/ 22 दिसंबर 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई के जांच प्रतिवेदन पर जिले के विकासखंड हर्रई के आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम हर्रई के प्राथमिक शिक्षक (अधीक्षक) श्री शंकरलाल मांझी की शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य पाई जाने पर पुन: तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री मांझी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिछुआ रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही प्राथमिक शिक्षक श्री मांझी द्वारा गेहूं की बोरियां वाहन में भरकर परिवहन किये जाने और यह कृत्य छात्रावास नियमावली के विपरीत होने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर की गई है ।
Tags

