जुन्नारदेव ------108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर के परम प्रभावक शिष्य मुनि 108 श्री निर्मों सागर एवं मुनि 108 श्री प्रणीत सागर का भव्य मंगल नगर प्रवेश गुरुवार 4 जनवरी 2024 को प्रातः 8:00 बजे श्री राम तिराहा जुन्नारदेव में होगा इसके पश्चात मनी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री जी का अभिषेक शांति धारा मुनि श्री की मंगल देशना श्रवण, आहारचार्य आदि का कार्यक्रम संपन्न होगा। नगर जैन समुदाय ने नगर के समस्त प्रबुद्ध जन से कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
मुनि श्री 108 निर्मोह सागर एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर का नगर आगमन आज
January 04, 2024
0
मुनि श्री 108 निर्मोह सागर एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर का नगर आगमन आज
Tags

