9 जनपदों की 20 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज 9 जनपद पंचायतों की 20 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम संपन्न हुये । इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनों, किसानों, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, शालाओं के छात्र-छात्राओं आदि ने सहभागिता की । कार्यक्रम में स्वागत, प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश, विकसित भारत संकल्प, वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ऑनस्पाट क्विज, पुरुस्कार वितरण आदि के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत पूर्ण योजनाओं का उत्सव मनाया गया । कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, वन भूमियों के पट्टे, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक, राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रचार रथों का कलश यात्रा और पारंपरिक रूप से पूजा आदि कर स्वागत किया गया । साथ ही कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने बताया कि आज विधानसभा छिंदवाड़ा की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत उमरिया इसरा और खुटिया, विधानसभा चौरई की जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत आमाझिरी, परसोली, मेघदोन और रमपुरी, विधानसभा अमरवाड़ा की जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत रिछेड़ा और लहगडुआ एवं जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत चुरीसाजवा और सालढाना, विधानसभा जुन्नारदेव की जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत देलाखारी और कपूरनाला, विधानसभा परासिया की जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तिगाई और तालपिपरिया, विधानसभा सौंसर की जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत परतापुर और हिवरा खंडेरायवार एवं जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत परासिया बैतूल और डोडिया तथा विधानसभा पांढुर्णा की जनपद पंचायत पांढुर्णा की ग्राम पंचायत कोण्डाली और छाबडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न हुई।

