सनातनी धर्म अनुयायियों ने घरों में की सजावट जलाये दीप....
आकर्षक आतिशबाजी से जगमगाया ग्राम पंचायत खैरवानी....
मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष 9407073701
जुन्नारदेव....
सोमवार को भगवान श्रीराम की जन्म स्थली श्री अयोध्या धाम में दिव्य एवं भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम लला के विराजमान के पावन अवसर पर जुन्नारदेव के ग्रामीण अंचल में एवं चमत्कारी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत खैरवानी भगवामय हो गया। प्रात:काल से ही नगर एवं ग्रामीण में के केंद्रीय श्री राम मंदिर में भक्तों की बड़ी संख्या में आवाजाही दिखी। बीते दिवस से प्रारंभ हुई श्री महा आरती किया गया इसके तुरंत उपरांत श्री ग्रामीणों में झांकी निकाली गई दौरान बड़ी संख्या में भगवान श्री राम के भक्तगण मंदिर में दिखाई दी इसके अतिरिक्त नगर सहित ग्राम अंचलो में भी हर ओर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण जन भी बड़े उत्साह से शामिल हुए।
जन्म उत्सव में पौधे लगाए गए। ग्राम पंचायत खैरवानी मैं वन विभाग एवं ग्राम पंचायत के सरपंच छोटू उईके की उपस्थिति में चमत्कारी हनुमान मंदिर में पांच पौधे लगाए गए
हजारों भक्तजनों ने नगर भोज में किया प्रसाद ग्रहण....
श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर ग्राम पंचायत खैरवानी एवं ग्रामीण की हर मंदिर में द्वारा विशाल ग्रामीण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें राम भक्त सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा।
आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी से जगमगाया शहर, आम जनता ने दीप जलाकर मनाई दिवाली.....
श्री राम लाल के अयोध्या के दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजमान होने के उत्साह में शहर में देर शाम को भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी की गई, जिससे शहर का आकाश जगमगा गया। इसके अलावा आमजनों ने अपने प्रतिष्ठान व घरों में दीप प्रजावलित कर एवं सजावट कर दिवाली मनाई। इस सात दिवसीय आयोजन की सफलता हेतु श्री प्रभु राम सेवा समिति, श्री राम मंदिर, जुन्नारदेव ने समस्त नगरवासियों का आभार व्यक्त किया है।

