जप्त कर 4 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज और एक व्यक्ति के विरूध्द एफआईआर दर्ज
आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ
की गई घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेण्डर और पेट्रोल/डीजल स्टॉक की जांच
छिन्दवाड़ा/ 07 फरवरी 2024/हरदा जिले में घटित घटना के दृष्टिगत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आपूर्ति विभाग द्वारा आज आकस्मिक रूप से विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से संग्रहित घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेण्डर और पेट्रोल/डीजल स्टॉक के संबंध में राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ जांच की गई। जांच के दौरान जिले के 4 विकासखंडों में अवैध रूप से पाये गये 222338 रूपये लागत के 83 गैस सिलेण्डर जप्त कर 4 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये गये और एक व्यक्ति के विरूध्द एफआईआर दर्ज करायी गई ।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ सघन जांच में विकासखंड चौरई के ग्राम हिवरखेड़ी में हरीप्रसाद वर्मा से 77800 रूपये लागत के 32 गैस सिलेण्डर, विकासखंड छिंदवाड़ा नगर के मोहम्मद सगीर अहमद से 90086 रूपये लागत के 27 गैस सिलेण्डर, विकासखंड जुन्नारदेव में जुन्नारदेव नगर के बलराम कुशवाह से 22000 रूपये लागत के 10 गैस सिलेण्डर और विकासखंड हर्रई के नगर हर्रई के शम्भूदयाल साहू से 32452 रूपये लागत के 14 गैस सिलेण्डर अवैध रूप से पाये जाने पर जप्त किये गये । उन्होंने बताया कि इन सभी प्रकरणों में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन ) आदेश 2000 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3/7 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज किये गये हैं। साथ ही पुराना कुण्डीपुरा थाना के सामने सिवनी रोड छिंदवाड़ा के मोहम्मद सगीर अहमद पिता स्व.श्री शेख रसीद के विरूध्द पुलिस थाना कुण्डीपुरा में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

