अव्यवस्थाओं के बीच दिव्यांग परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
जनपद पंचायत में दिखी भारी अनियमितताएं, घंटों परेशान होते रहे दिव्यांगजन
पार्किंग के स्थान पर लगाया गया पानी का स्टाल, गाड़ियों के बीच दिव्यांग जनों को नहीं मिला पीने का पानी
जुन्नारदेव ----- शासन प्रशासन द्वारा जहां दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं वहीं अधिकारी इन सब का खुला माखोल उड़ाते नजर आ रहे हैं। जहां पर अवस्थाओं के बीच स्थानीय जनपद पंचायत जुन्नारदेव परिसर में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जहां एक और स्थानीय जनप्रतिनिधि और राजनेता शासन की योजनाओं का बखान करते नहीं थक रहे थे वहीं दूसरी ओर दिव्यांगजन खासे परेशान होते नजर आ रहे थे। दिव्यांग शिविर का उद्घाटन दिव्यांगों का पूजन कर अतिथियों द्वारा किया गया। इस दिव्यांग शिविर में बतौर अतिथि पूर्व विधायक व अनुसूचित जनजाति प्रदेश उपाध्यक्ष नथन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी, नगर पालिका अपील समिति सदस्य व पार्षद संजय जैन, प्रमोद बंदेवार, राजेंद्र सूर्यवंशी, भाजपा नेता दर्शन मिगलानी, महेंद्र सूर्यवंशी, सुनील नामदेव सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
पीने के पानी के स्थान पर खड़े दिखे वाहन दिव्यांग होते रहे परेशान ---- दिव्यांग शिविर में अनेकों अनियमितताएं देखने को मिली जहां पर दिव्यांग जनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी ठीक उसके सामने ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के वहां खड़े हुए दिखाई दिए वाहनों के खड़े होने के बाद पीने के पानी का स्टाल पूरी तरह छिप गया था जिस कारण दिव्यांग जनों को पीने के पानी को तलाश में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वही हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई बनाए गए स्टाल में सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग जान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

