छिन्दवाड़ा/ 12 फरवरी 2024/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के चौरई भ्रमण के दौरान ग्राम मोघर में फ्लोराइड वाले पानी की शिकायत आने पर इसकी जांच के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा द्वारा एसडीओ पीएचई चौरई और सीईओ जनपद पंचायत चौरई श्री तरुण राहंगडाले के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत मोघर में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आउटलेट वाले पानी की जांच फील्ड टेस्ट किट से की गई जिसमें पानी की गुणवत्ता पीने योग्य सुरक्षित पाई गई। पूर्व में क्लियर वॉटर पंप में बगल के तालाब के पानी का रिसाव था, जिसे ठेकेदार द्वारा ठीक कर दिया गया है और अन्य रिपेयरिंग कार्य जारी है।
नवागत कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत मोघर में किया फ्लोराइड रिमूवल प्लांट का संयुक्त रूप से निरीक्षण
February 12, 2024
0
नवागत कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत
Tags

