राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान क्या हुआ आयोजन
जुन्नारदेव ----- आज की नई आधुनिक युग की नई है और वह पुरुषों के कम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है आधुनिक युग की नारी को सशक्त बनाने के लिए तीन अ की आवश्यकता है जिसमें आत्मविश्वास अवसर और अभ्यास यह तीनों महिला के अंदर होगा तभी वह सशक्त बनेगी आत्मविश्वास से भरपूर नई अवसर का भरपूर फायदा उठाएगी और अभ्यास के माध्यम से प्रत्येक मुकाम को छू सकेगी उक्त से की बात प्रोफेसर जागृति उईके द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में एनसीसी यूनिट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त की गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर ए के टांडेकर की उपिस्थिति में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता वाशिंगटन द्वारा वर्तमान नारी को श्रेष्ठ नई निरूपित किया गया और देश में महिला शक्ति द्वारा किए गए विभिन्न कार्य से अवगत कराया गया। एनसीसी कैडेट रोशनी विश्वकर्मा, रेखा एवं रीता के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए गए जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, डॉ एसके शेण्डे, डॉ गुंजा माहोरे, डॉ रीना मेश्राम, प्रो मनोज मालवीय, डी डॉली बरहैया, नीलू कहार, प्रियंका साहू सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में एनसीसी की छात्राएं एवं केडेट उपस्थित थे।

