जुन्नारदेव ---- नगर के नेहरू स्टेडियम में 18 वार्डों के लिए जारी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच खेले गए पहला मैच वार्ड क्रमांक 15ए एवं वार्ड क्रमांक 18 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 18 ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला वार्ड क्रमांक 15 बी और वार्ड क्रमांक 11 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 11 ने शानदार 44 रन से जीत हासिल की प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला वार्ड नंबर 2 बी और वार्ड नंबर 6 बी के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 2 बी ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत हासिल की प्रतियोगिता के चौथे मुकाबले में वार्ड क्रमांक 12 को वाॅक ओवर प्राप्त हुआ और वह बिना खेल ही जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान अंपायर की भूमिका राजू मालवीय, सचिन बरहैया, प्रतीक चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, रफीक गोल्डी सिद्दीकी द्वारा निभाई गई कामेंट्री प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि पौराणिक द्वारा की गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए चार मैच
February 26, 2024
0
Tags

