फील्ड में प्रोएक्टिव रहकर कार्य करें सभी एसडीएम,
सभी विभागों पर रखें पूरी नजर- कलेक्टर श्री सिंह
छिंदवाड़ा/ 09 फरवरी 2024/ नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग के साथ ही अपने अनुविभाग के अंतर्गत सभी विभागों की जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाना एसडीएम की जिम्मेदारी है। सभी विभागों की शासकीय योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें, उनकी लक्ष्य पूर्ति की अपडेट स्थिति पता रखें, लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न सरकारी संस्थाओं की मॉनिटरिंग करते रहें। फील्ड में प्रोएक्टिव रहकर कार्य करें और सभी विभागों पर पूरी नजर रखें। नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक में जिले के सभी अनुविभागों के एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल और अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे भी उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में गर्भवती माताओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। जब माताएं स्वस्थ होंगी, तभी एक स्वस्थ शिशु और एक स्वस्थ नागरिक जन्म लेगा। सभी एसडीएम महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती माताओं की सभी ए एन.सी. जांचे समय पर सुनिश्चित हों। उन्हें किसी प्रकार के पोषक तत्वों एवं खून की कमी न रहे। अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, स्कूलों, जनजातीय कार्य विभाग के आश्रमों, छात्रावासों, उचित मूल्य दुकानों सहित सभी शासकीय संस्थाओं का औचक निरीक्षण करते रहें। खाद-बीज वितरण पर नजर रखें एवं निर्धारित दर से अधिक में विक्रय पाए जाने पर विक्रेता पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय निकायों के कार्यों और उनके द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी पूरी नजर रखें। लापरवाह गैस एजेंसियों एवं विस्फोटक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। राजस्व विभाग के अंतर्गत अभियान चलाकर सभी पटवारियों से खसरा, बी-1 और नक्शा में एकरूपता सुनिश्चित कराएं। इसके उपरांत एक-एक हल्का पटवारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करें। सभी सचिवों के माध्यम से जन्म-मृत्यु पंजी से जानकारी प्राप्त कर पटवारियों से सुनिश्चित कराएं कि फौती नामांतरण के प्रकरणों में मृतक के वारिसों का नाम दर्ज हो गया हो। प्राकृतिक आपदा से राहत के प्रकरणों में एक सप्ताह के अंदर आर्थिक सहायता दिलाना सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली में प्रगति लाएं। राजस्व के सभी रिकॉर्ड अपडेट रहें। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों का पुनः वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए, जिससे मतदाताओं को मतदान के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें।

