ग्रामीण अंचलों में शिविर के माध्यम से समस्याओं को किया जा रहा दूर
जुन्नारदेव ----- विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत एवं समस्याओं का निवारण शिविर के माध्यम से किया जा रहा है इसी कड़ी में जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत गुढी पालाचोरई में विद्युत वितरण केंद्र बड़कुही द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कुल 11 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें से 09 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही दो आवेदनों में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई जिसे शीघ्र ही बदले जाने की बात कही गई। शिकायत निवारण शिविर में ग्राम पंचायत पालाचोरई सरपंच, बड़कुही जेई डिक्सन सिंह, लाइनमैन चंद्रशेखर सहित शिकायत निवारण शहर में उपस्थित ग्रामवासी और विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। आगामी 13 फरवरी को ग्राम अंबाड़ा, 16 फरवरी को इकलेहरा, 20 फरवरी को ग्राम रिछेड़ा, 23 फरवरी को दरबई एवं 27 फरवरी को जाटाछापर में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

