घर में घुसकर की गई मारपीट फरियादी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी प्राथमिकी
जुन्नारदेव/ गुढी ------ जुन्नारदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाड़ा निवासी राकेश अग्रवाल एवं किशोर धुर्वे पर मामूली विभाग के चलते आरोपियों द्वारा घर में घुसकर पिटाई की गई थी इसके बाद फरियादी पुलिस थाना जुन्नारदेव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल से मिली जानकारी अनुसार वार्ड नं. 04 अंबाडा निवासी दैनिक भास्कर पेपर बांटने का काम व ड्रायवरी करने वाले व्यक्ति पर बुधवार दिनांक 07.02.2024 के सुबह करीब 8.30 बजे स्कार्पियो कार क्र. एमपी एमपी 28 बीडी 1581 से अहबाब खान, अबसार उर्फ मोटू खान, मोईन उर्फ मोनू खान, अमान खान सभी निवासी जुन्नारदेव घर पर अंदर आये और जबरदस्ती दारू पीने के लिये पैसे मांगने लगे, पैसे देने से मना किया तो चारो मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे। चारो ने अपनी स्कार्पियो गाडी से लकड़ी के स्टंप एवं प्लास्टिक के पाईप निकालकर लाये और मारपीट की और आदिवासी युवक किशोर धुर्वे को भी जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई दोनों फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा भाड़ संख्या 1860 धारा 294,323,327,452,506,34, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989,3(1)(द) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 3(1)(ध) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 3(2) व्हीए) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जुन्नारदेव थाने का घेराव कर आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए इन्हें रेत माफिया और गैंग बनाकर अवैध कार्य करने वाले कुख्यात आरोपी बताया गया था विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई थी जिससे किसी भी प्रकार के भाई का माहौल इन अराजक तत्वों द्वारा उत्पन्न ना किया जा सके।

