जुन्नारदेव-
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1,6,7,8व9 में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से होने वाले आरसीसी रोड ,नाली व पुलिया के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया ।
नगर के वार्ड क्रमांक 6 में मटन मार्केट से मेनरोड तक 1लाख 04 हजार रुपए की लागत से 40 मीटर लंबी बनने वाली आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड- 07 में लाल भाई के घर से दातला रोड तक 01लाख 93 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 50 मी आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 08 में शिव मंदिर के पास 1लाख 52 हजार रु की लागत से बनने वाली आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, वार्ड 01 में तरुण उपाध्याय से मुकेश साहू के घर तक 2 लाख 69 हजार रु की लागत से बनने वाली 110 मी आरसीसी नाली निर्माण एवं वार्ड 09 में आसिफ के घर से मुख्य सड़क तक 55 हजार रु की लागत से बनने वाली 50 मी आरसीसी नाली निर्माण कार्य का आज
भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कुमरे,अपील समिति सदस्य संजय जैन ,वार्ड पार्षद श्रीमती लता टांडेकर, श्रीमती सावित्री दुर्गे, श्रीमती गीता वाईकर,प्रमोद बंदेवार ,अमित कुमार यादव ,राजेन्द्र सूर्यवंशी की प्रमुख उपस्थिति में किया गया । इस अवसर निकाय के महर्षि चौरसिया, देवेंद्र साहू,गणेश चौरसिया, ठेकेदार ज्योति बड़ोनिया, अरविंद परिहार,मोहित यादव सहित वार्डवासी उपस्थित रहे

